पीलीभीत, मार्च 19 -- विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। जनपद के बेहतर प्रदर्शन पर नई दिल्ली में जिला क्षय रोग अधिकारी को सम्मानित किया जाएगा। सीएमओ के पास निमंत्रण आ गया है। क्षय रोग दिवस पर जिले में कार्यक्रम भी होंगे। 24 मार्च को टीबी मुक्त भारत को साकार करने में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इसके चलते नई दिल्ली में 24 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यहां के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.एसके सिंह को सम्मानित किया जाएगा। सीएमओ डा.आलोक कुमार ने बताया जिले में टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसको देखते हुए यहां के जिला क्षय रोग अधिकारी को दिल्ली में बुलाया गया है। दिल्ली में कार्यक्रम होने के साथ ही पूरे जिले में इस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले की...