मधुबनी, मई 24 -- मधवापुर। प्रखंड के पिरोखर गांव निवासी छात्र मयंक शशि को उनकी सफलता के लिए दिल्ली में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 23 मई शुक्रवार को नेहरू पैलेस दिल्ली के एक अतिथि भवन में हुआ। पूर्व मंत्री समेत दर्जनों गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में मयंक को यह सम्मान दीक्षांत समारोह में दिया गया। भारतीय कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अतिथियों ने उन्हें प्रमाणपत्र के साथ मेमोरेंडम दे कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...