नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- अगर आप दिल्ली में रहते हैं या आने-जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। इस वीकेंड दिल्ली की कई रास्तों पर ट्रैफिक की दिक्कत हो सकती है। मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का लाइव शो 8 और 9 नवंबर को इंडिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के मेन एरीना में होने जा रहा है। दोनों दिन हजारों फैंस की भीड़ जुटने की उम्मीद है, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है।इन रास्तों पर होगी दिक्कत ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक स्टेडियम के आसपास भारी जाम लग सकता है। इसलिए 8 नवंबर दोपहर 1 बजे से 9 नवंबर रात 11 बजे तक कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन और पाबंदियां लगेंगी। विकास मार्ग, आईपी मार्ग (एमजीएम रोड) और रिंग रोड के राजघाट से आईपी डिपो तक के हिस्से पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। इस रूट पर भारी वाहनों की एंट्री पूरी ...