नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- दिल्ली सरकार जल्द ही राजधानी में सभी पेंडिंग ट्रैफिक चालान माफ करने के लिए एक एमनेस्टी स्कीम (आम माफी योजना) ला सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इसका मकसद दिल्ली पुलिस और एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए जुर्माने को खत्म करके वाहन चालकों को राहत देना है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि पेंडिंग ट्रैफिक चालान माफी के प्रस्ताव की फाइल मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी गई है और आने वाले दिनों में इसे मंजूरी के लिए दिल्ली कैबिनेट के सामने रखा जा सकता है। अगर इस प्रस्ताव को एलजी और कैबिनेट की मंजूरी मिल जाती है, तो यह योजना दिल्ली में अब तक ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए सभी ट्रैफिक चालानों पर लागू होगी। यह भी पढ़ें- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जनवरी में होग...