नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 31 -- राजधानी दिल्ली सभी ऊंची इमारतों पर सालभर एंटी-स्मॉग गन तैनात करने वाला देश का पहला शहर बनेगी। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। सिरसा ने बताया कि पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम के तहत दिल्ली सरकार ने सभी ऊंची इमारतों पर एंटी स्मॉग गन तैनात करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश तीन हजार वर्गमीटर से बड़े व्यावसायिक परिसरों, मॉल, होटल और कार्यालयाें-संस्थानों की उन इमारतों पर लागू होंगे, जिनकी ऊंचाई छह मंजिल (जी प्लस फाइव) होगी। आवासीय भवनों, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी और व्यक्तिगत मकानों को इससे छूट दी गई है। एंटी स्मॉग गन की तैनाती के लिए छह माह की समयसीमा तय की गई है। मॉनसून अवधि छोड़कर इनका संचालन वर्षभर अनिवार्य रहेगा। एंटी-स्मॉग गन की संख्या 10,000 वर्ग मीटर से कम के लिए न्यूनतम तीन ...