नई दिल्ली, जुलाई 19 -- दिल्ली पुलिस ने एक सब्जी बेचने वाले शख्स को 200 ग्राम से ज्यादा नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास से हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो कि उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है और कूरियर के रूप में काम कर रहा था। उसे पुलिस ने 17 जुलाई को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सटे चौधरी चरण सिंह मार्ग के पास सर्विस रोड पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'राहुल की तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 213.5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।' प्रारंभिक पूछ...