नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- दक्षिणी दिल्ली में एक रिटायर्ड बैंकर से डिजिटल अरेस्ट कर करीब 23 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने मुंबई पुलिस के अधिकारी बनकर उन्हें एक महीने तक उनके घर में वर्चुअली कैद में रखा। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में अब तक सामने आए डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के मामलों में ठगी गई यह सबसे बड़ी रकम है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया, दक्षिणी दिल्ली के एक 78 वर्षीय रिटायर्ड बैंकर नरेश मल्होत्रा ने करीब 23 करोड़ रुपये गंवा दिए। साइबर अपराधियों ने उन्हें हौज खास के पास गुलमोहर पार्क स्थित उनके घर में 4 अगस्त से 4 सितंबर के बीच एक महीने के लिए वर्चुअली कैद में रखा। अपराधियों द्वारा अकेले रहने वाले नरेश मल्होत्रा ​​को अपने इक्विटी शेयर बेचने और कई बार में 22.92 करोड़ आरोपियों के बैंक खातों में ट्रांसफर...