नई दिल्ली, जनवरी 8 -- दिल्ली विधानसभा में शुरू हुए एक विवाद की गूंज अब पंजाब तक पहुंच गई है। करीब 24 घंटे की चुप्पी के बाद आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर सफाई देकर आतिशी का बचाव तो शुरू किया, लेकिन तब तक यह मुद्दा पंजाब तक पहुंच चुका था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आरोप है कि दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने गुरु तेग बहादुर की शहादत पर चर्चा के दौरान गुरुओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करके उनका अपमान किया। हालांकि, आतिशी ने बुधवार शाम को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने उस शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया जो भाजपा ने वीडियो में सबटाइटल लिखकर प्रसारित किया है। दरअसल, इस विवाद की शुरुआत मंगलवार दोपहर हुई। विधानसभा में चर्चा और हंगामे के बीच आतिशी ने प्रदूषण पर चर्चा से भागने का आरोप सत्ता पक्ष पर लगाते हुए कुछ बातें कहीं, जिसको लेकर विवाद...