नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- दिल्ली में हुई एक सनसनीखेज वारदात में एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि यह वारदात LNJP अस्पताल के पास शुक्रवार सुबह हुई, इस दौरान पीसीआर यूनिट में तैनात दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर का उनकी ही गाड़ी में मिला। उनके शरीर पर गोली का निशान था, जिसके बाद पुलिस ने बताया कि उन्हें गोली मारकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दिलशाद गार्डन निवासी एसआई नरेंद्र के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया, 'सुबह करीब 10.15 बजे, उनके सहयोगी कांस्टेबल मंदीप कुमार ने उन्हें गाड़ी के अंदर बेहोशी की हालत में देखा और वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। जिसके बाद एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जिसने उन्हें कार के अन्दर मृत हालत में पा...