नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार को 5 साल के बच्चे का अपहरण कर ईंटों और चाकू मारकर उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे का शव उसके पिता के ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले ड्राइवर नीटू के किराए के मकान से बरामद हुआ। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को शक है कि हत्या की इस वारदात को नीटू ने ही अंजाम दिया, जो कि बच्चे के पिता से बदला लेना चाहता था, क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले आरोपी को उसके व्यवहार के लिए फटकार लगाई थी।। मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीटू फिलहाल फरार है और उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि बच्चे के अपहरण की सूचना दोपहर 3.30 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में मिली। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान ...