नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ऐक्शन मोड में हैं। वो लगातार दिल्ली के लोगों के लिए काम कर रही हैं। इसी बीच वो अपने काफिले के साथ कहीं जा रही थी कि सड़क पर उन्होंने ऐसा कुछ देखा जिसे देखकर वो रुक गईं। दरअसल एक व्यक्ति सड़क के बीचों-बीच गाय को रोटी खिला रहा था। यह देखकर सीएम रुकीं और उन्होंने कार चालक से बात की। उन्होंने चालक से अनुरोध किया कि इस तरह बीच सड़क पर गायों को रोटी खिलाने से बचना चाहिए।कार ड्राइवर से क्या हुई बात वीडियो में दिख रहा है कि सीएम हाथ जोड़कर शख्स से अनुरोध करती हैं कि वह बीच सड़क पर गाय को रोटी न दे। शख्स भी जोड़कर सीएम की बात मान लेता है। वह कहता है कि अब मैं कभी गाय को सड़क पर रोटी नहीं दूंगा। सीएम कहती हैं वादा कीजिए। इसपर शख्स कहता है पक्का प्रॉमिस। सीएम कहती हैं कि आपने गाय को रोटी दी द...