नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- दिल्ली में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के जहांगीरपुरी इलाके में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 12 साल के एक बच्चे की भी मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान हो गई है। वो दिल्ली के घोंडा और करावल नग के रहने वाले थे। घटना रविवार देर रात हुई है। जहांगीर पुरी में तीन बाइक सवार जा रहे थे। इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई। देर रात में हुए हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने तीनों को ही मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...