नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- दिल्ली की सड़कों पर पुलिस का पहरा बढ़ा तो शराब तस्करों ने नई रणनीति अपनाई और जंगल के रास्ते से ऊंटों पर शराब तस्करी शुरू कर दी। दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) ने गुरुवार रात 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, तस्कर हरियाणा की अरावली पहाड़ियों के रास्ते संगम विहार तक आते और वहां से शराब अपने ठिकानों तक पहुंचाते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद भड़ाना, सुनील भड़ाना, राहुल, अजय और सौरभ के रूप में हुई। इनके कब्जे से तीन ऊंट और देसी शराब के 1,990 पव्वे और बीयर की 24 बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने तीनों ऊंटों को पशु कल्याण संस्था को सौंप दिया है। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एएटीएस टीम के इंचार्ज उमेश यादव को संगम विहार के रास्ते ऊंटों पर शराब तस्करी की सूचना मिली थी।...