नई दिल्ली, जनवरी 29 -- आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को पुलिस को कैश और शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली। इस दौरान पुलिस ने शहर के कोपरनिकस मार्ग पर खड़े एक संदिग्ध वाहन से भारी मात्रा में नकदी और शराब की बोतलें बरामद कीं। सबसे खास बात यह है कि इस गाड़ी पर 'पंजाब सरकार' भी लिखा हुआ था, साथ ही इसमें आम आदमी पार्टी के पर्चे भी रखे थे। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि कोपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास पंजाब की नंबर प्लेट और 'पंजाब सरकार' लिखी एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। जिसकी तलाशी लेने पर यह सामान बरामद हुआ। यह भी पढ़ें- दिल्ली में घुसपैठियों पर ऐक्शन जारी, पुलिस ने फिर 2 बांग्लादेशियों को भेजा वापस यह भी पढ़ें- हरियाणा के सीएम ने दिल्ली में पीया यमुना का पानी, केजरीवाल के आरोप का दिय...