नई दिल्ली, मई 8 -- राष्ट्रीय राजधानी में ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने की दिशा में गुरुवार को राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके लिए सरकार ने पहली बार दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और अन्य प्रमुख विभागों के अधिकारियों को ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों के खिलाफ सीधी कार्रवाई का अधिकार दे दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इससे पहले तक केवल राजस्व विभाग, दिल्ली पुलिस और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के अधिकारी ही ध्वनि प्रदूषण से संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई कर सकते थे, जिससे कि कार्रवाई में अक्सर देरी होती थी और मामले अनसुलझे रह जाते थे। इस बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री सिरसा ने पीटीआई को बताया कि, नई अधिसूचना में कार्रवाई करने का अधिकार जिन अधिकारियों को दिया गया ...