नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 5 दिसंबर (शुक्रवार) के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जिसमें प्रशासनिक जरूरतों के कारण मध्य दिल्ली में बड़ी ट्रैफिक पाबंदियों और डायवर्जन के बारे में जानकारी दी गई है। आने-जाने वालों से सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कई खास रास्तों से बचने की अपील की गई है। यह एडवाइज़री रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के बीच जारी की गई है। वह दो दिन के सरकारी दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी में हैं और 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं इंडिया-रशियन सालाना समिट करेंगे।सुबह 9 से दोपहर 12 तक इन रास्तों से बचने की सलाह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि W पॉइंट, A पॉइंट, ITO चौक, BSZ मार्ग, दिल्ली गेट, JLN मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, शांति वन क...