नई दिल्ली, जनवरी 13 -- दिल्ली के ज्यादातर स्थानों पर सोमवार को शीतलहर की स्थिति रही। इसके चलते रात और सुबह ठिठुरन का सामना करना पड़ा। हालांकि, में खिली धूप से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का मौसम बना रहेगा। मंगलवार के लिए ऑरेंज और बुधवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।रात से ही गिरने लगा पारा दिल्ली में गलन भरी हवाओं का सितम और बढ़ गया है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार की रात से ही तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली। जबकि, सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा। पालम केंद्र में सुबह 8 बजे के करीब कोहरे के चलते दृश्यता का स्तर 800 मीटर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में कोहरा हल्का हुआ, लेकिन शीतलहर के चलते उंगलियां सुन्न होने लगी। नौ बजे के बाद से खिली हुई धूप निकलने लगी...