नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- हाल ही में सरकार की तरफ से जारी एक नए आदेश के बाद दिल्ली के शिक्षकों को अब आवारा कुत्तों से जुड़ी एक नई जिम्मेदारी मिलने वाली है। इस बारे में DoE (डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन) की तरफ से जारी निर्देशों के बाद दिल्ली में शिक्षकों को उनके शिक्षण संस्थानों के आसपास आवारा कुत्तों से जुड़े मामलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। हालांकि शिक्षक संघ इस काम करने के मूड में जरा भी नहीं हैं और उन्होंने यह कहते हुए इस कदम का विरोध किया है कि शैक्षणिक सत्र के बीच में ऐसी ड्यूटी सौंपने से बच्चों के शिक्षण कार्य पर बुरा असर पड़ सकता है। खासकर तब जब स्कूलों में फिलहाल प्री-बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। इस बारे में DoE की केयरटेकिंग ब्रांच ने 5 दिसंबर को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों को आवारा कुत्तों स...