मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश कार्य समिति की बैठक रविवार को संगठन के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि पांच दिसंबर को टीईटी अनिवार्यता को लागू किए जाने के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी, जिसमें देश के प्रत्येक राज्य से लाखों अध्यापक प्रतिभाग करेंगे। जनपदों के जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपने-अपने जनपदों में अध्यापकों को जागृत कर बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचकर ऐतिहासिक रैली मे भाग लेने का अनुरोध करें। इस बैठक में मुरादाबाद संभाग के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री संजय सिंह ने किया। इस मौके पर राधेरमण त्रिपाठी, शिवशंकर पांडे...