नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 6 -- दिल्लीवालों को शिकायत दर्ज कराने के लिए अब विभागों के अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर याद नहीं रखने होंगे। सभी नागरिक सेवाओं की शिकायतें एक ही नंबर 311 पर दर्ज करा सकेंगे। दिल्ली सरकार में जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को इंटीग्रेटेड हेल्पलाइन नंबर बनाने की घोषणा की। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि अब एनडीएमसी, एमसीडी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, जलबोर्ड समेत सभी नागरिक सेवाओं की शिकायतें एक नंबर पर की जा सकेगी। प्रवेश वर्मा ने कहा कि वर्तमान में सभी विभागों की अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर है। सभी नंबर को याद रखना आसान नहीं है। इसलिए वन दिल्ली, वन नंबर के तहत हेल्पलाइन नंबर 311 पर नागरिक सेवाओं की शिकायतें की जा सकेगी। उस शिकायत को आगे संबंधित विभाग क...