नई दिल्ली, मार्च 13 -- राज्यसभा में रेलवे मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान भाजपा के समिक भट्टाचार्य ने अपने संबोधन के आखिरी क्षणों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव में पूरी शांति के विपरीत तृणमूल की सरकार वाले पश्चिम बंगाल में हिंसक वातावरण का जिक्र करना शुरू कर दिया। उनकी इस बात पर विपक्षी, खासकर तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। जमकर शोर-शराबा किया और इसे व्यवस्था के विरुद्ध बताया। पीठासीन संगीता यादव ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत रहने की अपील की, लेकिन भट्टाचार्य का वक्तव्य समाप्त होने तक हंगामा जारी रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...