नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- 'अरे यार, ये वाला ब्रांड तो कहीं मिल ही नहीं रहा'... अब दिल्ली में ये वाली टेंशन खत्म होने वाली है। दिल्ली आबकारी विभाग ने एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम है 'ई-आबकारी दिल्ली'। इस ऐप के जरिए आप घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपका फेवरेट ब्रांड किस दुकान पर उपलब्ध है, वहां कितना स्टॉक बचा है और दुकान का लोकेशन क्या है। फिलहाल ये ऐप ट्रायल मोड में चल रहा है, लेकिन अच्छी बात ये है कि आप अभी भी गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।मिलावट और ओवरचार्जिंग की शिकायतों का भी इलाज दिल्ली में लोगों को अपनी पंसद की ब्रांड की शराब नहीं मिलने की शिकायत रहती थी। इसके अलावा लोगों को मिलावट का डर या फिर MRP से ज्यादा पैसे वसूले जाते हैं। ...