नई दिल्ली। पीटीआई, मई 1 -- दिल्ली में मामूली बात को लेकर शुरू हुए झगड़े के बाद मर्डर की कई घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला पश्चिमी दिल्ली में देखने को मिला, जहां छोटी सी बात पर हुए झगड़े में 40 साल के शख्स की हत्या कर दी गई। पुलिस को नाले से मृतक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब पीड़ित जगविंदर सिंघानिया, जो बाइक पर था, उसकी एक कार से मामूली टक्कर हो गई। इस टक्कर में सिंघानिया की शराब की बोतलें टूट गईं। पुलिस ने बताया कि सिंघानिया का सड़ा-गला शव 27 अप्रैल को बक्करवाला इलाके के एक नाले में मिला था। गोपाल नगर के सुरुखपुर रोड निवासी पीड़ित की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी ने 14 अप्रैल को बाबा हरिदास नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि वह 13 अप्रैल को अपनी मोटरसाइकिल पर घर से निकला थ...