नई दिल्ली, फरवरी 2 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को उत्सव के रूप में मनाने की अपील की है। मोदी ने कहा कि ताली और ढोल बजाते हुए मतदान केंद्रों पर जाएं और वोट का इस्तेमाल करें। मोदी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की विजय निश्चित है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। सभी दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में आर के पुरम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा के सभी शुभचिंतकों से कहा कि अब हमें मौका चूकना नहीं है। हमें दिल्ली के हर परिवार और हर वोटर से मिलना है। हर परिवार तक मोदी का प्रणाम और नमस्कार पहुंचाना है। मोदी ने कहा कि दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं से उनका एक आग्रह है। दिल्ली को आपदा से मुक्ति दिलान...