मथुरा, नवम्बर 10 -- दिल्ली में लालकिले के समीप कार से हुए विस्फोट की घटना के बाद मथुरा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड के अलावा मिश्रित आबादी, हाइवे, एक्सप्रेस वे और बॉर्डर पर चेकिंग कराई जा रही है। डीएम, एसएसपी श्री कृष्ण जन्मस्थान और बांके बिहारी मंदिर जाकर व्यवस्था देखी। डीएम सीपी सिंह ने स्वयं श्री कृष्ण जन्मस्थान के समीप संदिग्धों की तलाशी करायी। सोमवार शाम करीब 06:52 बजे दिल्ली में लालकिले के समीप कार में जबरदस्त विस्फोट होने की घटना की जानकारी होते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने सभी एडीएम और एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में जुट जाने को कहा। उधर सभी एडिशनल एसपी और सीओ भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपने क्षेत्र में पहुंच गये। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि जिले में हाई अलर्ट जारी...