संभल, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट के बाद संभल जनपद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सोमवार देर रात जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया। प्रशासन ने 24 नवंबर 2024 की घटना की बरसी को देखते हुए बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी है और पूरे जिले में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी डॉ. पैंसिया ने बताया कि जनपद के सभी प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। साथ ही भीड़भाड़ वाले बाजारों, बस अड्डों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है। संभल कल्कि त्रिनेत्र प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की समीक्षा भी की जा रही है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सभी कैम...