जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लाल किला के बाहर सोमवार देर शाम विस्फोट के बाद शहर में हाई अलर्ट है। पुलिस ने रात भर सघन जांच अभियान चलाया। शहर के सभी होटलों, लॉज और गेस्ट हाउस की जांच की गई। इसके अलावा बस स्टैंड, चेकनाका समेत सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस गश्त टीम को विशेष हिदायत दी गई। देर रात पुलिस ने सड़कों पर भी जांच अभियान चलाया। सभी थाना प्रभारी, डीएसपी और उनकी टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले होटलों में जाकर कमरों की तलाशी ली, रजिस्टर चेक किया और ठहरने आए बाहर के लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा जमशेदपुर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर एंटी-क्राइम और नाइट चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की तैनाती सामान्य दिनों की तुलना में अधिक रही। साकची, बिष्टूपुर, गोलमुरी, कदमा, सोनारी सहित सभी महत्वपूर्ण जगहों पर चेकिंग की गई। ...