रिषिकेष, नवम्बर 11 -- दिल्ली में कार में विस्फोट की घटना के बाद उत्तराखंड में पुलिस हाई अलर्ट पर है। घटना के बाद पुलिस ने ऋषिकेश में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बस, रेलवे स्टेशन समेत महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस ने चेकिंग की। सोमवार देर रात ऋषिकेश, रायवाला, डोईवाला समेत सभी थानों में सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी वाहनों, यात्रियों एवं मालवाहक वाहनों की तलाशी एवं सत्यापन किया जा रहा है। बस, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों के साथ महत्वपूर्ण स्थल और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी पुलिस बल की गस्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के मुताबिक पुलिस को हाई अलर्ट पर रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है। बस,रेलवे स्टेशन समेत महत्वपूर्ण स्थानों में निगरानी...