प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देश की राजधानी दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के समीप हुआ धमाका दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बातें राज्यसभा सदस्य व विपक्ष वे उपनेता प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कही। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। धमाके के ठीक पहले फरीदाबाद में विस्फोटक का बरामद होना पहले ही देश की चिंता को बढ़ा गया था। देश की राजधानी में यह विस्फोट राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चेतावनी है। सरकार जांच में इस बिंदु को अवश्य केंद्रित रखे कि इस भयावह घटना के पीछे कहीं न कहीं से गंभीर चूक हुई है। पहली दिसंबर से संसद के लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुरू हो रहा है। कांग्रेस और विपक्ष संसद के भीतर फरीदाबाद में रासायनिक जहर के विस्फोटक पदार्थों, नई दिल्ली के धमाके पर सर...