नई दिल्ली, अगस्त 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। मुख्यमंत्री के रूप में अपना पहला संबोधन देने के दौरान उन्होंने संकल्प लिया कि सरकार यमुना का पुनर्रुद्धार करने के साथ ही दिल्ली में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास करेगी। सीएम ने घोषणा की कि सरकार गिग वर्कर्स की भलाई सुनिश्चित करने के लिए एक कल्याण बोर्ड का गठन करेगी। इसके साथ ही राजधानी में 500 पालना केन्द्र बनाए जाएंगे जहां महिलाएं अपने बच्चों को छोड़कर काम करने जा सकेंगी। रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार जनता के लिए सड़क, सीवर, हर घर नल, बेहतर शिक्षा व्यवस्था की दिशा में काम करेगी। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या के समाधान और सड़कों को बेहतर बनाने के लिए काम किया...