नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- दिल्ली में हवा की दिशा एक बार फिर बदलने के चलते विमान सेवाओं पर अगले एक हफ्ते तक असर पड़ सकता है। इसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट एवं एयरलाइंस कंपनियों द्वारा तैयारी की जा रही है। लेकिन इसके बावजूद इसका असर विमान सेवाओं पर देखने को मिल सकता है। दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि यात्री अपनी विमान कंपनी से समय को लेकर जानकारी पहले अवश्य जुटा लें। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि मौसम विभाग ने हवा की दिशा को लेकर जो जानकारी दी है, उससे आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि 26 अप्रैल से लेकर 4 मई तक पूर्वी दिशा से हवा चलने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो उसका सीधा असर दिल्ली एयरपोर्ट की विमान सेवाओं पर देखने को मिलेगा। दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा इस परेशा...