नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 24 -- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की तस्करी करने वाले बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग पिछले तीन वर्षों से रोजाना करीब 5 हजार लीटर एटीएफ चोरी कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गोदाम मालिक, ट्रांसपोर्टर, टैंकर चालक और अवैध ईंधन खरीदने वाले शामिल हैं। पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मुंडका इलाके में स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर 72 हजार लीटर एटीएफ, तीन तेल टैंकर, दो पिकअप ट्रक, छह जाली डिप रॉड, डुप्लीकेट चाबियां और करीब 1.05 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। स्याही और पेंट उद्योग में होता है इस्तेमाल : यह गैंग पिछले तीन वर्षों से रोजाना करीब 5 हजार लीटर एटीएफ चोरी कर रहा था, जिससे हर महीने करीब 1.5 लाख लीटर ईंधन की च...