नई दिल्ली, जनवरी 29 -- 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले राजनीतिक पार्टियां चुनावी वादे करने में जुटी हुई हैं। अब कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो सामने आया है। इसमें कांग्रेस ने बड़ा वादा करते हुए ऐलान किया है कि चुनाव जीतने पर दिल्ली में विधवा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए 1.1 लाख रुपये देंगे। कांग्रेस ने इस योजना का ऐलान प्यारी दीदी योजना के तहत किया है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया है कि हम वंचित विधवाओं, उनकी बेटियों और अनाथ लड़कियों की शादी के लिए शगन देंगे। कांग्रेस ने इस शगन की रकम 1.1 लाख रुपये निर्धारित की है। इस वादे को और विस्तारित करते हुए कांग्रेस ने कहा कि हम इस योजना को आर्थिक रूप से वंचित परिवारों की स्नातक महिलाओं को भी देंगे। कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना के तहत और भी कई वादे किए...