नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाली 'सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन' 2025 को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। भारतीय वायु सेना द्वारा रविवार को सशस्त्र बलों के जवानों और लोगों के लिए आयोजित यह मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगी। 21.097 किलोमीटर का हाफ मैराथन सुबह 5:30 बजे, 10 किलोमीटर दौड़ सुबह 6:30 बजे और 5 किलोमीटर दौड़ सुबह 7:30 बजे शुरू होगी। पुलिस के अनुसार, इसमें 10000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। एडवाइजरी के अनुसार, मैराथन के सुचारू संचालन के लिए सुबह 4:45 बजे से 10 बजे तक मैराथन मार्गों पर ट्रैफिक बंद रहेगा। हालांकि, इमरजेंसी वाहनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, जनपथ, मथु...