नई दिल्ली, फरवरी 20 -- Delhi Weather: दिल्ली में पिछले कई दिनों से तेज धूप सर्दी के मौसम में गर्मी का अहसास करा रही है। गुरुवार सुबह इससे थोड़ी राहत मिली है। जिस समय लोग आराम से सो रहे थे तब राजधानी में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चली। पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बरसात हुई है। इससे तापमान में भी कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने 20 से 30 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक दोपहर बाद बूंदाबांदी के आसार हैं।पश्चिमी विक्षोभ से मौसम बदला मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान गुरुवार को अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव होने की संभावना है। बुधवार को मौसम विभ...