नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- वायु गुणवत्ता में सकारात्मक सुधार, 2025 में अधिकांश महीनों में एक्यूआई 2024 से बेहतर नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता राजधानी में प्रदूषण चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुका है। लेकिन वर्ष 2024 के मुकाबले इस वर्ष प्रदूषण में कमी देखने को मिली है। राजधानी में वर्ष 2025 में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी के दिनों की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले ज्यादा रही हैं। बीते 9 वर्षों में (2020 को छोड़कर) वर्ष 2025 में संतोषजनक श्रेणी के दिन सर्वाधिक रहे हैं। सरकार का मानना है कि राजधानी में लागू विभिन्न प्रदूषण नियंत्रण उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन को यह आंकड़ा रेखांकित करता है। मासिक एक्यूआई के तुलनात्मक विश्लेषण (जनवरी-नवंबर) से यह स्पष्ट है कि वर्ष 2025 के 11 में से 8 महीनों में वायु गुणवत्ता, वर्ष 2024 की तुलना में बेहतर रही, जबकि एक माह म...