नई दिल्ली, अगस्त 24 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जिला अदालतों में वकीलों ने हड़ताल कर दी है। वकील उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से 13 अगस्त को जारी किए गए एक नोटिफिकेशन का विरोध कर रहे हैं। वकीलों ने इन नोटिफिकेशन के विरोध में शुक्रवार से ही काम बंद कर रखा है। ऑल डिस्ट्रिक्ट्स बार एसोसिएशन की कोऑर्डिनेशन कमेटी ने हड़ताल को और तेज करने का संकल्प लिया है। इस मसले पर सियासत भी गर्म है। AAP ने उपराज्यपाल पर हमला बोला है और पुलिस थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस की गवाही की व्यवहार्यता पर सवाल उठाया है। ऑल डिस्ट्रिक्ट्स बार एसोसिएशन की कोऑर्डिनेशन कमेटी ने शनिवार को भी इस मसले पर बैठक की। बैठक में एलजी की ओर से जारी 13 अगस्त को जारी उक्त अधिसूचना के विरोध में सोमवार को दिल्ली की सभी जिला अदालतों में कामकाज पूरी तरह से बंद रखने का ...