नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- नई दिल्ली में लिफ्ट के नीचे लीकेज जांचने गए मजदूरों के साथ हादसा होने की खबर सामने आई है। घटना रोहिणी सेक्टर-21 की है। पुलिस स्टेशन अमन विहार में एक पीसीआर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया, लिफ्ट में दो लोग फंस गए हैं। एक को बाहर निकाल लिया गया है, पर एक आदमी की मौत हो गई है। उसकी डेड बॉडी अभी भी लिफ्ट में फंसी है। घटना स्थल (मकान संख्या 72, पॉकेट-1, सेक्टर-21, रोहिणी) पर पहुंची टीम ने एक व्यक्ति को लिफ्ट के बेस में बेहोश पाया। वहां पानी भी जमा हो गया था। जांच में सामने आया कि पानी का लगातार रिसाव हो रहा था। इसके चलते लिफ्ट के बेस में पानी भरने लगा था। बिल्डिंग में रहने वालों ने इमरान (ठेकेदार) को बुलाया। यह भी पढ़ें- बंगाली भाइयों और बहनों को माँ दुर्गा के साथ PM मोदी की भी पूजा करनी पड़ेगी? AAP यह भी पढ़ें- सरकार न...