नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- दिल्ली के मंदिरों एवं रामलीला स्थलों के आसपास आज से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए जाएंगे। लाल किला पर आयोजित होने वाली रामलीला की वजह से आसपास के कई रास्ते सोमवार से 3 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर रामलीला स्थल पर पहुंचे। लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन इसके पास मौजूद हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, लाल किला स्थित मैदान में रामलीला एवं दशहरा मेला सोमवार से लग रहा है। यहां तीन बड़ी रामलीला आयोजित होंगी, जिनमें झूले और खाने-पीने के स्टॉल मौजूद होंगे। बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु एवं वीआईपी लोग पहुंचेंगे। यहां प्रतिदिन आने वाली हजारों लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा लाल किला के आसपास विशेष इ...