दिल्ली, अप्रैल 5 -- बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दिल्ली एम्स में मुलाकात की। बिहार प्रभारी बनने के बाद लालू से उनकी पहली बार भेंट हुई। कांग्रेस नेता ने लालू प्रसाद का हालचाल जाना और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी। अल्लावरू राहुल गांधी के करीबी और विश्वसपात्र नेता हैं और बिहार में कांग्रेस को मजबूत कर करने की जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है। वे कह चुके हैं कि कांग्रेस अब किसी की बी टीम बनकर नहीं रहेगी। बिहार कांग्रेस प्रभारी की लालू यादव से मुलाकात की चर्चा तेज है क्योंकि इससे पहले कृष्णा अल्लावरु कई बार पटना आए लेकिन लालू प्रसाद से मिलने नहीं गए। हालांकि लालू यादव बीमार हैं और इलाज के लिए एम्स में भर्ती हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव का कुशल क्षेम पू...