पीटीआई, सितम्बर 23 -- मध्य दिल्ली के पहाड़गंज चौक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण एक रिक्शा के पलटने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में 16 साल की स्कूल छात्रा की मौत और 3 अन्य के घायल होने की खबर सामने आई है। एक्सीडेंट ट्रैफिक सिग्नल पार करने के दौरान हुआ है। आरोपी रिक्शा चालक दिलीप कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह एक्सीडेंट सोमवार सुबह लगभग 7.30 बजे पहाड़गंज पुलिस स्टेशन के सामने हुआ। जब, एक आदमी और तीन स्कूली छात्राओं को लेकर रिक्शा जा रहा था, तभी पलट गया। डीसीपी ने बताया, रिक्शा चालक ने कथित तौर पर रेड लाइट की अनदेखी की और रिक्शा को तेजी से चलाया। इस कारण बैलेंस नहीं बन पाया और संतुलन खो देने के चक्कर में पलट गया। एक्सीडेंट में एक लड़की के सिर में गंभीर चोट आई और उसे अस्पताल ले जाया...