नई दिल्ली, अगस्त 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 11,000 करोड़ रुपए की संयुक्त लागत वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-दो (यूईआर-दो) का उद्घाटन किया जिनका मकसद दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में यातायात के दबाव को कम करना है। इस दौरान उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार सड़क-दो से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, सरकार दिल्ली के लोगों की सभी परेशानियां दूर करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। पीएम मोदी ने ये भी बताया कि यूईआर-दो को निर्माण में कूड़े के पहाड़ का इस्तेमाल किया गया है। पीएम मोदी ने बताया लाखों टन कचरे का इस्तेमाल कर अर्बन एक्सटेंशन रोड बनाया गया है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली को बेहतरीन शहर बनाने ...