नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- दिल्ली पुलिस ने लग्जरी कारों सहित अन्य वाहन चोरी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कारों समेत महंगे वाहन चुराते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी इन गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें छोटे शहरों और दूर-दराज के इलाकों में बेचते थे। चोरी की गाड़ियों को खपाने का काम उन दूर-दराज के इलाकों में की जाती है जहां गाड़ियों की जांच कम होती है। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की चोरी की कारें बरामद की हैं। आरोपियों के पास से मास्टर चाबियां, फर्जी नंबर प्लेट, जाली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और गाड़ियों को बदलने में इस्तेमाल होने वाले औजार जब्त किए गए हैं। पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, जांच टीम ने 27 अगस्त को संदेह होने पर हिंडन कैनाल रोड के पास एक काली एसयू...