नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- रेखा गुप्ता की भाजपा सरकार दिल्ली में पलूशन पर लगाम लगाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। राजधानी दिल्ली की सड़कों पर खास तरह की मशीन 'मिस्ट स्प्रेयर' लगाई गई हैं। इनकी मदद से पलूशन पर लगाम लगाई जाएगी। NDMC ने इस योजना को शांतिपथ और अफ्रीका एवेन्यू पर शुरू किया है। जानिए अगले चरणों में कहां लगाए जाएंगे?जानिए कहां-कहां लगाए जाएंगे खास उपकरण? जानकारी के मुताबिक पहले चरण में ये मिस्ट स्प्रेयर दिल्ली की लोधी रोड पर लगाए गए हैं। इसके तीसरे चरण में इन मशीनों को NDMC क्षेत्र की 24 प्रमुख सड़कों पर लगाया जाएगा। इस मिस्ट परियोजना को लागू करने के लिए करीब 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी। चतुर्थ चरण में प्रतिष्ठित खान मार्केट और कनॉट प्लेस में भी मिस्ट स्प्रेयर प्रणाली का विस्तार किया जाएगाक्या है मिस्ट स्प्रेयर, कैसे होगा पलूशन...