बरेली, जून 2 -- फोटो - दीप 84 रोटरी के तीनदिवसीय कार्यक्रम अभ्युदय में कई शहरों के रोटेरियन शामिल हुए बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। रोटरी की त्रिदिवसीय डिस्टिक असेंबली अभ्युदय का आयोजन दिल्ली में हुआ। शुभारंभ रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर इलेक्ट फ्लाइट लेफ्टिनेंट केपी नागेश ने किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस समय ऑपरेशन सिंदूर हुआ उस समय बहुत सारे देशों के डिफेंस के स्टॉक में भारी फेरबदल देखने को मिला। पद्म भूषण पद्म पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी ने पर्यावरण में हो रहे असंतुलन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पेड़ लगाना चाहते हैं वहां पर पहले पानी दे दीजिए। पेड़ तो अपने आप उग आएगा। तीसरे दिन का शुभारंभ मीडिया कर्मी राहुल जौहरी और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने किया। कार्यक्रम में राजेन विद्यार्थी, किशोर क...