राहुल मानव, दिसम्बर 9 -- अब दिल्ली के सभी रेस्तरां, बार, बैंक्वेट हॉल, भोजनालयों, छत पर स्थित टैरेस रेस्तरां जैसे खान-पान के प्रतिष्ठानों की जांच होगी। इन सभी प्रतिष्ठानों के फायर एनओसी, स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस की दिल्ली नगर निगम प्रशासन जांच करेगा। इसके लिए निगम के सभी जोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। गोवा में हुए हादस में कई लोगों ने जान गवां दीं। इस मुद्दे पर मंगलवार को निगम की स्थायी समिति की बैठक में चर्चा हुई। इस मामले में मृतकों को लेकर शोक प्रस्ताव पास हुआ और दो मिनट का मौन रखा गया। स्थायी समिति के सदस्यों ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली में सभी खान-पाने के प्रतिष्ठानों की जांच की जाए। जिससे गोवा जैसा दुखद हादस दिल्ली में न घटें। नियमों का उल्लंघन करने वाले इन खाने के प्रतिष्ठानों पर सख्त कार्रवा...