नई दिल्ली, जुलाई 8 -- दिल्ली में रेलवे स्टेशनों से नीले और काले बैग चोरी हो रहे थे। आखिर इन दो रंगे के बैग ही क्यों और कैसे चोरी हो रहे थे। यह दिल्ली पुलिस के लिए भी बड़ी पहेली बनी हुई थी, जिसे अब सुलझा लिया गया है। पुलिस ने चार चारों को गिरफ्तार करने के बाद यह खुलासा किया है। खुद को कपड़ा व्यापारी दिखाते हुए चोर बड़ी चालाकी से यात्रियों के नीले-काले बैग चोरी करते थे। तरीका ऐसा अपनाया था कि सीसीटीवी से भी बच जाएं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमित कुमार (37), करण कुमार (27), गौरव (33) और पुनीत महतो (38) को गिरफ्तार किया गया है जो ट्रेन में चढ़ते और उतरते हुए यात्रियों के बैग चोरी करते थे। भीड़भाड़ के समय ये स्टेशनों से नीले और काले बैग चुरा लेते थे और सीसीटीवी से बचने के लिए चोरी किए गए बैग को उसी रंग के अन्य बैग से बदल देते थे। गैंग की च...