नई दिल्ली। पीटीआई, फरवरी 20 -- दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री ने शपथ ले ली है। रेखा गुप्ता के साथ 6 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। 27 साल बाद भाजपा दिल्ली की सत्ता में वापस लौटी है। अब उसे जनता से किए वादों को पूरा करना, पिछली सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखना, शहर के प्रदूषण और बुनियादी ढांचे की समस्याओं को ठीक करना और यमुना की सफाई करनी होगी। भाजपा सरकार को यह सब काम राजधानी के वित्तीय हालात पर नजर रखते हुए करना होगा।महिलाओं को वित्तीय सहायता देना नई सीएम की शीर्ष प्राथमिकताओं में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का अपना वादा पूरा करना होगा। यह पार्टी के घोषणापत्र की एक प्रमुख प्रतिबद्धता थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक फरवरी को द्वारका में एक रैली को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया था कि अगर भाजपा सत...