नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने राजधानी की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने और यातायात जाम को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। विभाग ने महात्मा गांधी रोड कॉरिडोर (रिंग रोड) के व्यापक पुनर्विकास और आधुनिकीकरण के लिए अवसंरचना परियोजना एईकॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी है। यह सड़क दिल्ली की जीवनरेखा मानी जाती है जो उत्तर, दक्षिण और मध्य दिल्ली को जोड़ती है। यह परियोजना लगभग 55 किलोमीटर लंबे मार्ग पर फैली होगी। इसका उद्देश्य प्रमुख चौराहों को डीकंजेस्ट करना, संपर्क बढ़ाना और टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देना है। इसके तहत मौजूदा रिंग रोड पर ऊंचे मार्ग (एलिवेटेड कॉरिडोर) बनाने की योजना है। एईकॉम विस्तृत व्यवहार्यता अध्ययन, ट्रैफिक विश्लेषण और परियोजना का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार करेगी।छह च...