नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में गुरुवार को राहत की बयार चली। इससे प्रदूषक तत्वों के बिखराव में मदद मिली और दिल्ली की एक्यूआई में थोड़ा सुधार देखा गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में शाम 4 बजे दर्ज किया गया औसत एक्यूआई 305 अंकों पर रहा। भले ही लगातार चौथे दिन भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही लेकिन इस मामूली सुधार को भी बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।12 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची हवा की रफ्तार दिल्ली की हवा अभी खराब श्रेणी में ही रहने की संभावना है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को हवा की गति में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। अलग-अलग दिशाओं से आने वाली हवा की रफ्तार 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रही। इसके चलते प्रदूषक कणों का विसर्जन पहले की तुलना में तेज हुआ है।एक्...